सेमीफाइनल में हार के बाद टूट गए टेम्बा बावुमा, बोले- 'हम पहले ही मैच हार गए थे'
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। साउथ अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में दूसरे नंबर की टीम थी लेकिन सेमीफाइनल में वो दूसरे नंबर की टीम के रूप में बिल्कुल नहीं खेले। अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 212 रनोंं का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि वो तभी मैच हार गए थे जब उन्होंने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद बावुमा ने कहा, 'इस हार को शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई। फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला। हमारा चरित्र आज सामने आया। हमने काफी लचीलापन दिखाया। जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वो निर्णायक बिंदु था, यहीं हम मैच हार गए।'
आगे बोलते हुए बावुमा ने कहा, 'उनके आक्रमण की गुणवत्ता के साथ परिस्थितियां भी उनके साथ थी। उन्होंने वास्तव में हमें दबाव में डाल दिया। जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वो (क्लासेन) ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। मिलर की पारी शानदार थी, ये वास्तव में पूरी टीम के चरित्र को उजागर करती है, ऐसी दबाव की स्थिति में और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था। पहले 10 में उन्हें 70 के आसपास स्कोर मिला और इससे वास्तव में बाकी खिलाड़ियों को जमने का मौका मिला। मार्कराम और महाराज शानदार थे और उन्होंने वास्तव में उन्हें दबाव में डाल दिया था।'
Also Read: Live Score
अपनी बात खत्म करते हुए अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'हमारे पास मौके थे, कठिन मौके थे जिन्हें हमने गंवा दिया, अगर हमने उन्हें पकड़ा होता तो ये थोड़ा करीबी हो सकता था। एक युवा खिलाड़ी के रूप में, वो (कोट्जी) वास्तव में हमारे लिए योद्धा था, तब सीमर्स के लिए बहुत कुछ नहीं हो रहा था, लेकिन उनके लिए राउंड द विकेट आना और स्मिथ का विकेट लेना अविश्वसनीय था। उसे ऐंठन हो रही थी लेकिन वो फिर भी गेंदबाजी जारी रखना चाहता था। क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, परिणाम के बावजूद मुझे लगता है कि उन्हें अपना समय याद रहेगा। वो साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे।'