सचिन तेंदुलकर को आउट करना क्यों था बहुत मुश्किल,AUS के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया

Updated: Fri, Apr 10 2020 16:44 IST
Twitter

मेलबर्न, 10 अप्रैल| आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर को आउट करना काफी मुश्किल हुआ करता था, क्योंकि वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत थे। 

फॉक्स स्पोटर्स ने क्लार्क के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता कि मैंने जितने बल्लेबाज देखे हैं उनमें सचिन तकनीकी रूप से सबसे ज्यादा मजबूत थे। इसलिए उनको आउट करना काफी मुश्किुल हुआ करता था। मुझे लगता है कि सचिन में किसी तरह की कमजोरी नहीं थी।"

क्लार्क ने हालांकि मौजूदा समय में भारत के करतान विराट कोहली को तीन प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।

उन्होंने कहा, "उनका वनडे और टी-20 रिकार्ड शानदार है और वह टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाए रखना सीख गए हैं। कोहली और सचिन में जो बात सामान्य है वो यह है कि दोनों शतक लगाना पसंद करते हैं।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें