ब्रेट ली ने बताया, सचिन तेंदुलकर ने कैसे महान शेन वॉर्न को अपनी बल्लेबाजी से किया परेशान 

Updated: Tue, Apr 28 2020 20:55 IST
Google Search

नई दिल्ली, 28 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ब्रेट ली ने कहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला करते थे। एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर ली ने कहा कि सचिन वॉर्न के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी सहज थे।

ली ने कहा, "सचिन, वॉर्न के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते थे और उन्हें छोटी गेंदें फेंकने पर मजबूर करते थे। कई बार वह बैकफुट पर धैर्य के साथ इंतजार करते थे और फिर शानदार शॉट्स खेलते थे।"

ली ने कहा, "यह इसी तरह था कि सचिन, वॉर्न के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हों। ज्यादा बल्लेबाज वॉर्न के साथ इस तरह का खेल नहीं खेल पाते थे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें