टेस्ट टीम में नियमित जगह से क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मिली मदद : मुरली विजय

Updated: Sat, Apr 18 2015 06:01 IST

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि कहा कि टेस्ट टीम में नियमित जगह मिलने से उन्हें क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिली है और उनका अगला लक्ष्य तीनों प्रारूपों में खेलने की राह तलाशना है।

विजय ने कहा, मैंने अपना करियर इस सोच के साथ शुरू किया था कि मैं ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि तीनों प्रारूपों में खेलूंगा। मैं आखिरकार भारतीय टीम में लंबे समय के लिए जगह पाने में सफल रहा और खासकर तीन से चार साल तक टीम से बाहर रहने के बाद इससे मुझे बल्लेबाज के तौर पर मदद मिली।

विजय ने कहा, मुझे नहीं पता कि मुझे अब सीमित ओवर के प्रारूप में खेलने का कब मौका मिलेगा लेकिन मेरा लक्ष्य तीनों प्रारूपों में खेलना है और मैं इसपर काम कर रहा हूं।

विजय ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर फ्रंट फुट पर अच्छा खेल दिखाकर प्रभावित किया लेकिन अब वह आईपीएल में जोखिम उठाने को मजबूर हैं। उस तरह के आक्रामक खेल से विजय आईपीएल के पहले तीन मुकाबलों में आउट हो सकते थे लेकिन चेन्नई के खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें सभी प्रारूपों में ढलने की चुनौती पंसद है।

उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल में अब तक मिली दो हार और एक जीत की ओर इशारा करते हुए कहा, बात यह है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और अपने खेल को लेकर मुझमें आत्मविश्वास है। प्रारूप ऐसा है कि आपको बड़े जोखिम उठाने होंगे लेकिन मैं एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहा हूं। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है और अब हम एक के एक मैच जीतना चाहते हैं।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें