TEX vs SF Dream11 Prediction, MLC 2025: मार्कस स्टोइनिस को बनाएं कप्तान, ये 5 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 10वां मुकाबला शनिवार, 21 जून को टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 05:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मार्कस स्टोइनिस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि इस हरफनमौला खिलाड़ी के पास 321 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 6616 रन और 160 विकेट चटकाए हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप नूर अहमद या फिल एलन का चुनाव कर सकते हो।
TEX vs SF Match Details
दिन - शनिवार, 21 जून 2025
समय - 05:30 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास
Grand Prairie Stadium, Dallas Pitch Report
डलास का ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम एक संतुलित पिच उपलब्ध करता है जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए अच्छी मदद होती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 10 में से 6 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 144 रन रहा है।
TEX vs SF: Where to Watch?
MLC 2025 क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Jio Hotstar ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
TEX vs SF Head To Head Record
कुल - 03
टेक्सास सुपर किंग्स - 02
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न - 01
TEX vs SF Dream11 Team
विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे, फिल एलन
बल्लेबाज - जेक फ्रेजर मैकगर्क
ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), डेरिल मिचेल, हसन खान
गेंदबाज़ - कार्मी ले रॉक्स, जेवियर बार्टलेट, हारिस रऊफ, नंद्रे बर्गर, नूर अहमद (उपकप्तान)।
TEX vs SF Predicted Playing 11
Texas Super Kings XI : डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सैतेजा मुक्कमल्ला, डेरिल मिचेल, शुभम रंजने, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, केल्विन सैवेज, नूर अहमद, जिया-उल-हक, नंद्रे बर्गर।
San Francisco Unicorns XI : टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, संजय कृष्णमूर्ति, कूपर कोनोली, हसन खान, कोरी एंडरसन (कप्तान), जुआनॉय ड्रायस्डेल, जेवियर बार्टलेट, हारिस राऊफ, कार्मी ले रॉक्स।
TEX vs SF Dream11 Prediction, TEX vs SF Dream11 Team, Major League Cricket, Fantasy Cricket Tips, MLC 2025, TEX vs SF Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।