VIDEO संघर्ष दिखाकर एकता बिष्ट और पूनम य़ादव ने भारतीय महिला टीम को दिलाया जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 अप्रैल, नागपुर (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  इंग्लैंड को पहले वनडे में पांच गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस जीत में जहां भारत की स्मृति मंधाना ने कमाल किया और शानदार 86 रन की पारी खेली लेकिन वहीं मैच को जीत दिलाने में आखिरी विकेट की जोड़ी एकता बिष्ट और पूनम यादव रही।

एक समय भारतीय महिला टीम के 9 विकेट 190 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि भारतीय महिला टीम मैच हार जाएगी।

लेकिन एकता बिष्ट और पूनम य़ादव ने संघर्ष क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश कर इंग्लैंड महिला की हर एक रणनीति को परास्त कर दिया।

एकता बिष्ट और पूनम य़ादव ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 19 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय महिला टीम को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए थे। जिसे भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट खोकर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

देखिए सबसे रोमांचक वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें