ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुआ 14 साल का सूखा, इंग्लैंड की जीत पर स्टुअर्ट ब्रॉड की खुशी थी देखने लायक; वायरल हुआ रिएक्शन

Updated: Sat, Dec 27 2025 23:38 IST
Image Source: X

एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2011 के बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज कर ली। शनिवार (27 दसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड खुद को रोक नहीं पाए और उनकी खुशी साफ झलकती नजर आई।

सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट हारने के बाद और सीरीज हाथ से गवाने के बाद इंग्लैंड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अपने प्री-सीरीज बयान को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में चार विकेट से जीत हासिल की, ब्रॉड के चेहरे पर राहत और गर्व दोनों साफ दिखाई दिए।

मैच के बाद 7 Cricket के कमेंट्री पैनल में मौजूद ब्रॉड ने कहा, “आखिरी टेस्ट जीत के बाद 16 दर्दनाक हार और दो ड्रॉ झेलने पड़े। इस जीत का मतलब उन फैंस के लिए बहुत बड़ा है, जो इंग्लैंड से यहां तक टीम को सपोर्ट करने आए हैं। MCG पर टेस्ट जीतना आसान नहीं होता। बेन स्टोक्स और जो रूट जैसे खिलाड़ी यहां बहुत कुछ झेल चुके हैं, वे इस जीत के हकदार हैं।”

VIDEO:

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी भी 110 रन पर खत्म हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई। ट्रैविस हेड ने 46 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 24 रन बनाए, लेकिन आखिरी सात विकेट सिर्फ 50 रन के भीतर गिर गए। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने चार, बेन स्टोक्स ने तीन और जोश टंग ने दो विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत मजबूत रही। बेन डकेट (34) और जैक क्रॉली (37) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद जैकब बेथेल ने 40 रनों की तेज पारी खेली और इंग्लैंड ने 32.2 ओवर में छह विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज में लंबे समय से चला आ रहा ऑस्ट्रेलियाई सूखा भी खत्म कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें