100 गेंदों के टूर्नामेंट 'The Hundred' से वॉर्नर-मैक्सवेल सहित कई ऑस्ट्रेलियंस ने लिया नाम वापस, जानें कारण

Updated: Sun, May 23 2021 21:22 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के खेल में और रोमांच लाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक नई पहल की है और उन्होंने 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड को कराने का प्रस्ताव पास कराया और साल 2020 में कोविड के कारण सस्पेंड होने के बाद इस साल इंग्लैंड की सरजमीं पर इसका पहला संस्करण खेला जा रहा है।

21 जुलाई को शूरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने इस लीग में खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन अब उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

कारण ये है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला टी-20  9 जुलाई को सेंट लुसिया में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के जिन खिलाड़ियों नें अपना नाम वापस लिया है उसमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच के अलावा और भी कई नाम शामिल है। कंगारुओं को वहां वेस्टइंडीज में पहुंचकर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर काफी वयस्त है जिसके कारण इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से दूरी बनाने का मन बनाया है।

हालांकि इस बीच ये भी है कि डेविड वॉर्नर शायद द हंड्रेड में खेलते हुए नजर आए क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम देने की सोच रही है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसल और निकोलस पूरन ने भी द हंड्रेड से अपने नाम वापस ले लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें