इस टीवी शो के दीवाने हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की तस्वीर

Updated: Fri, Dec 25 2020 17:35 IST
Image Credit : Instagram

अफगानिस्तान के लैग स्पिनर राशिद खान क्रिकेट मैदान पर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाने वाले इस शानदार गेंदबाज ने बहुत कम समय में बहुत लंबा सफर तय कर लिया है और ये खिलाड़ी इस समय दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है। राशिद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए ये बताया है कि वो किस टीवी शो के दीवाने हैं।

राशिद फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के 10वें सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। राशिद ने शुक्रवार (25 दिसंबर) को अपने इंस्टाग्राम उकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ देखते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अंदाजा लगाइए मैं कौन सा शो देख रहा हूं। ये मेरे पसंदीदा शो में से है।’

कपिल ने अपनी कॉमेडी से दुनिया भर में अपना नाम बना लिया है और अफगानी स्पिनर का उनका फैन होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी ये खुलासा कर चुके हैं कि वो जब भी क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो वो कपिल की कॉमेडी देखना पसंद करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें