UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है

Updated: Mon, Oct 10 2016 19:47 IST

10 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर ने लगभग 2 साल और 2 माह के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।

OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..:

गंभीर ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 56 टेस्ट मैच में 42.58 की औसत के साथ 4046 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में गंभीर ने कई यादगार पारी खेली है जिसमें उनके द्वारा 29 नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ फिरोजशाह में खेली गई 206 रन की पारी है।

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में गंभीर और लक्ष्मण ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और दोनों बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरा शतक जमाकर भारतीय टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास लिख दिया था।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास में यह पहली बारी हुआ था जब भारत की टीम के एक पारी के दौरान 2 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जमाने में कामयाब हुए थे।

मैदान पर भिड़े जोस बटलर और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने की लड़ाई, अंपायर पर भी निकाला गु्स्सा: VIDEO

इसके बाद से ऐसा कारनामा अबतक नहीं हुआ है। इस मैच में लक्ष्मण ने नॉट आउट रहते हुए 200 रन की पारी खेली थी।  भारत की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 613 रन बनाए थे।

“ अगर  इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रहणे भी दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते तो कोहली और रहाणे इस दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते, रहाणे 188 रन बनाकर आउट हुए।“

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

हालांकि यह मैच ड्रा रहा था लेकिन यह मैच जहां गभीर और लक्ष्मण के ऐतिहासिक पारी के लिए याद किया जाता है वहीं अनिल कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में यह आखरी मैच था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें