नामीबिया की जीत के छुपारुस्तम निकले मोर्ने मोर्कल, बैठे-बैठे कुछ ऐसे बिखेरी श्रीलंका की बैटिंग

Updated: Mon, Oct 17 2022 06:40 IST
Image Source: Google

नामीबिया की क्रिकेट टीम का उदय दुनिया भर के सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक खुशी की बात है। नामीबिया जैसे देश के लिए लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत बड़ी बात है और इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी सभी को प्रभावित भी किया है। नामीबिया ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप की भी धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिखाया है।

इस मैच की बात करें तो नामीबिया ने श्रीलंका को 164 रनों का लक्ष्य दिया था और जब श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 108 रन ही बना पाई। इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाज़ों से ज्यादा टीम के गेंदबाजों की तारीफ हो रही है क्योंकि लंका जैसी टीम को 108 रनों पर ऑलआउट करना सचमुच एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, अगर आप स्कोरकार्ड देखेंगे तो नामीबिया की जीत के अलग-अलग हीरो मिल जाएंगे लेकिन हमें इस मैच में जीत का क्रेडिट नामीबिया के बॉलिंग कंसल्टेंट मोर्ने मोर्कल को भी देना होगा क्योंकि उनके अंडर ही टीम ने इतनी शानदार गेंदबाज़ी की है। मोर्कल ने बाहर बैठकर श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के लिए जो जाल बुना था उसमें नामीबिया के गेंदबाज़ों ने लंका के बल्लेबाजों को फंसा ही लिया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल नामीबियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार हैं। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 117 वनडे, 86 टेस्ट और 44 टी20 मैच खेले हैं और वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेल चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोर्ने ने कमेंट्री भी की। मोर्कल आखिरी बार 2021 में बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेले थे। ऐसे में इतना अनुभव इकट्ठा करने के बाद जब वो नामीबिया की टीम के साथ जुड़े तो हर कोई इस टीम के बारे में बात कर रहा था और आज श्रीलंका को चारों खाने चित्त करने के बाद नामीबिया ने बाकी टीमों को भी सावधान कर दिया है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

आपको बता दें कि मोर्ने मोर्कल के भाई और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्कल भी नामीबिया क्रिकेट टीम की कोचिंग इकाई में शामिल हो गए हैं और वो टीम के सहायक कोच हैं।इन दोनों भाईयों ने निश्चित रूप से नामीबिया क्रिकेट के उदय में एक बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे में इस पूरे टूर्नामेंट में नामीबिया पर दुनियाभर की निगाहें होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें