'बेन डेकट ने शायद कभी ऋषभ पंत को नहीं देखा', हिटमैन ने अंग्रेजों को फिर दिखा दिया आईना
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जो कि अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs ENG 5th Test) धर्मशाला में 7 जून से शुरू होने वाला है जिससे पहले इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंग्रेजों को अपने बयान से आईना दिखा दिया है।
रोहित ने बेन डकेट को कर दिया ट्रोल
दरअसल, रोहित शर्मा ने इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का नाम लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को बुरी तरह ट्रोल किया है। हिटमैन ने पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन डकेट को ऋषभ पंत का नाम लेकर ये याद दिलाया कि बैजबॉल नाम का क्रिकेट भले ही इंग्लैंड अब खेल रहा है, लेकिन इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत बचपन से ही अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं।
हिटमैन ने कहा, 'हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का है। शायद बेन डकेट ने उन्हें खेलते हुए कभी नहीं देखा।' आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल अब तक दो दोहरे शतक ठोक चुके हैं। तीसरे टेस्ट के दौरान जब उन्होंने ये कारनाम किया था तब अपनी टीम की हार के बाद बेन डकेट ने जायसवाल पर ये बयान दिया था कि जायसवाल आक्रमक बैटिंग कर रहे हैं वो उन्होंने इंग्लैंड से सीखी है।
Also Read: Live Score
बेन डकेट को अपने विवादित बयान के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी फटकार लगाई थी और अब रोहित शर्मा ने भी उन्हें ये समझा दिया है कि इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन टीम के टैलेंटिड खिलाड़ियों को दूसरी टीम के खिलाड़ियों से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है। बात करें अगर टेस्ट सीरीज की तो पांचवें टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड के हाथ खाली हो चुके हैं। इंडियन टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है जिसके बाद अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि धर्मशाला के मैदान पर रोमांचक मैच देखने को मिलता है या नहीं।