भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर किए जाने पर जॉनी बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी,बोले दुनिया का कोई क्रिकेटर..

Updated: Wed, Jan 27 2021 17:50 IST
England Cricketer Jonny Bairstow, Photo Credit: AFP

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कहा है, कि आराम की अवधि पूरा करने के बाद वह भारत के खिलाफा खेलने को लेकर उत्साहित होंगे। बेयरस्टो उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत दौरे पर होने वाली शुरुआती चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है।

बेयरस्टो ने इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा, "अगर मुझे अब आराम नहीं मिलेगा तो कब? यह इस समय दुनिया का तरीका है। कोई ऐसा नहीं है जो तीनों प्रारूपों में खेलता हो, जो पूरे दौरा कर रहा हो।"

विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को 2019 एशेज सीरीज के बाद पहली बार हाल में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था।

बेयरस्टो ने कहा, "मैं कल ड्रेसिंग रूम में जाकर भावुक हो गया था। आप सीरीज जीतते हैं तब हार नहीं मानते। यह खास है। मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन जितना भी रेड बॉल अनुभव मुझे है, इसे देखते हुए मैं अपने खेल के लिए खुश हूं।"

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें