ग्लैन मैक्सवैल हुए बुरी तरह फ्लॉप, लेकिन इस अफ्रीकी ने मचाया धमाल

Updated: Sat, Aug 20 2016 19:15 IST
ग्लैन मैक्सवैल हुए बुरी तरह फ्लॉप, लेकिन इस अफ्रीकी ने मचाया धमाल ()

20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गेदंबाजों के शानदार प्रदर्शन और टीबी ब्रुइन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टाउंसविले में टोनी आयरलैंड स्टेडियम पर खेले गए चतुष्कोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 8 विकेट से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया को 108 रन के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने 174 गेंद बाकी रहते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका की  इस चतुष्कोणीय सीरीज में यह पहली जीत है औऱ इसमें उसने बोनस अंक भी हासिल किया है। OMG: धोनी का अबतक का सबसे आपत्तिजनक वीडियो सभी के सामने आया, आप हैरान हो जाएगें

आठ ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट विकेट लेने के लिए डेन पेटरसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को ड्वेन प्रिटोरियस ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें संभलने नहीं दिया और  कैमरन बेंक्रोफ्ट (16), क्रिस लीन (5), पीटर हैंड्सकोंब (12), एलेक्स रोस (6) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब छिन जाएगी नंबर 1 रैकिंग

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 10 रन के निजी स्कोर पर पेटरसन की गेंद पर विलास को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। अंत में   केन रिचर्डसन 43 गेंदों में 4 चौको की मदद से 34 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए जिसके चलते पूरी टीम 37.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने मानी हार, कोहली, डिविलियर्स और धोनी के आगे बाकी सब पानी कम है

साउथ अफ्रीका ए की ओर से पेटरसन और शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए। मलुसी सिबोटो ने दो और प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया।

आसान लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। रिज़ा हेंड्रिक्स (1) को मेनी ने रोस के हाथों कैच आउट करा दिया। मेनी यहीं नहीं रूके औऱ उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के कप्तान हेइनो कुहं (15) को पवेलियन भेजा। ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने किया कमाल, इस मामले में किंग कोहली समेत धोनी को पछाड़ा

जिसके बाद टीबी ब्रुइन और डेविड मिलर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन की अविजित साझेदारी की। ब्रुइन ने 73 गेंदों में 6 चौको व एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। डेविड मिलर ने 28 गेंदों में 3 चौको की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें