20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने कमाल करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया। भारत के लिए बैडमिंटन ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु पहली महिला खिलाड़ी रही जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब छिन जाएगी नंबर 1 रैकिंग
ऐसा कर ना सिर्फ पीवी सिंधु ने इतिहास रचा बल्कि कई मामलों में अपने हमवतन ऐसे खिलाड़ियों को मात दे दी जो सिंधु से भी ज्यादा पॉपुलर थे। जी हां, सिंधु 19 अगस्त को गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली खिलाड़ी थी। इस मामले में सिंधु ने ना सिर्फ कोहली को पीछे छोड़ दिया बल्कि धोनी और कई फिल्म स्टार को पीछे छोड़ सिंधु ने साबित कर दिया कि आपके अंदर कुछ करने की जज्बा हो तो आपके सामने हर बड़ी मुश्किल बौना साबित होगी। जब भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था
पिछले 7 दिनों के रियो ओलंपिक में गुगल पर सर्च करने में पूरी दुनिया से भारत 11वें नंबर पर रहा। इसके अलावा भारत के खिलाड़ियों के अलावा जिस खिलाड़ी को भारत में गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया वो जमैका के फर्राटा रेस विनर उसेन बोल्ट हैं। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को