Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीवी सिंधु ने किया कमाल, इस मामले में किंग कोहली समेत धोनी को पछाड़ा

20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने कमाल करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया। भारत के लिए बैडमिंटन ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु पहली महिला खिलाड़ी रही जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। टीम

Advertisement
पीवी सिंधु ने किया कमाल, इस मामले में किंग कोहली समेत धोनी को पछाड़ा
पीवी सिंधु ने किया कमाल, इस मामले में किंग कोहली समेत धोनी को पछाड़ा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2016 • 01:09 PM

20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने कमाल करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया। भारत के लिए बैडमिंटन ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु पहली महिला खिलाड़ी रही जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब छिन जाएगी नंबर 1 रैकिंग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2016 • 01:09 PM

ऐसा कर ना सिर्फ पीवी सिंधु ने इतिहास रचा बल्कि कई मामलों में अपने हमवतन ऐसे खिलाड़ियों को मात दे दी जो सिंधु से भी ज्यादा पॉपुलर थे। जी हां, सिंधु 19 अगस्त को गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली खिलाड़ी थी। इस मामले में सिंधु ने ना सिर्फ कोहली को पीछे छोड़ दिया बल्कि धोनी और कई फिल्म स्टार को पीछे छोड़ सिंधु ने साबित कर दिया कि आपके अंदर कुछ करने की जज्बा हो तो आपके सामने हर बड़ी मुश्किल बौना साबित होगी। जब भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था

Trending

पिछले 7 दिनों के  रियो ओलंपिक में गुगल पर सर्च करने में पूरी दुनिया से भारत 11वें नंबर पर रहा। इसके अलावा भारत के खिलाड़ियों के अलावा जिस खिलाड़ी को भारत में गुगल पर  सबसे ज्यादा सर्च किया गया वो जमैका के फर्राटा रेस विनर उसेन बोल्ट हैं। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

इसके साथ – साथ वर्ल्ड के नंबर वन स्विमर माइकल फ्लेप्स को भी भारत में काफी सर्च किया गया है। गौरतलब हो कि माइकल फ्लेप्स ने ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 28 मेडल अपने नाम कर ले हैं। जिसमें फ्लेप्स के नाम 23 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 2 ब्रांज मेडल शामिल है। देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत

गुगल पर भारत के लिए ब्रांज मेडल जीतने वाली महान रेस्लर साक्षी मलिक भी पीवी सिंधु के बाद भारत में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एथलिट साबित हुई हैं। दीपा कर्माकर ने भी रियो ओलंपिक में इतिहास रखा उन्होंने ने अपने इवेंट वाले दिन कई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया था। खुद धोनी ने माना, कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बननें के सही हकदार

CRICKETNMORE की टीम इन महान खिलाड़ियों को सलाम करता है।

Advertisement

TAGS
Advertisement