Advertisement

जब भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था

(CRICKETNMORE)। भारत के दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो असाधारण है। अपनी खास बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों की हवा निकालने वाले राहुल द्रविड़ करियर में अपने शांत स्वभाव

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 20, 2016 • 00:27 AM
जब भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर कुर्सी को बीच मैदान पर फेंक द
जब भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर कुर्सी को बीच मैदान पर फेंक द ()
Advertisement

(CRICKETNMORE)। भारत के दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो असाधारण है। अपनी खास बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों की हवा निकालने वाले राहुल द्रविड़ करियर में अपने शांत स्वभाव के जाने गए । "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ एक दफा ऐसा हादसा हुआ जिससे द्रविड़ के साथी खिलाड़ी भी हतप्रभ रह गए थे। इसका खुलासा खुद राहुल द्रविड़ की वाइफ विजेता ने किया है। जरूर पढ़ें: इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल

Trending


द्रविड़ पर लिखे गए किताब “राहुल द्रविड़: द टाइमलेस स्टील” में विजेता ने अपने एक कॉलम में लिखा है कि “ मुझे याद है जब द्रविड़ साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलकर वापस होटल में आए तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं आज काफी गुस्से में था, मैंने अपना टेम्पर खो दिया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके अलावा द्रविड़ ने उस रोज मुझसे इस बारे में आगे कुछ नहीं कहा। इस घटना के कुछ महिनों के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुझसे इसके बारे में बात करते हुए कहा कि -  मुंबई टेस्ट मैच में भारत के हार जाने के बाद राहुल भाई पहली बार काफी गुस्से में नजर आए । द्रविड़ इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पास पड़े एक कुर्सी को उठाकर बाहर फेंक दिया था। वीरु ने आगे बताया कि वो हार से विचलित नहीं हुए थे बल्कि जिस तरह से हम टेस्ट मैच हारे थे उससे द्रविड़ काफी निराश हुए थे।“ देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत

यह घटना साल 2006 में घटी थी जब इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था। उस टेस्ट सीरीज के दौरान मुंबई टेस्ट मैच में भारत की टीम को 212 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। उस टेस्ट मैच में भारत की टीम इंग्लैंड के दिए लक्ष्य 313 रन के सामने केवल 100 रन पर ढ़ेर हो गई थी। यह पहली दफा था जब द्रविड़ अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और अपने साथी खिलाड़ियों के सामने ही गुस्से का इजहार किया था। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड

उस टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे और मुंबई टेस्ट मैच में द्रविड़ केवल 9 रन ही बना पाए । मुंबई टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के कारण टेस्ट मैच ड्रा हो गया था, भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका था लेकिन टेस्ट हारने के कारण भारत को टेस्ट सीरीज ड्रा पर खत्म करना पड़ा । विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर

राहुल द्रविड़ के करियर में यह पहला और आखरी घटना है जब द्रविड़ इतने गुस्से में दिखाई दिए हो। वैसे राहुल द्रविड़ अपने पूर करियर में शांत और जैंटलमैन क्रिकेटर के तौर पर याद किए जाते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS