(CRICKETNMORE)। भारत के दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो असाधारण है। अपनी खास बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों की हवा निकालने वाले राहुल द्रविड़ करियर में अपने शांत स्वभाव के जाने गए । "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को
लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ एक दफा ऐसा हादसा हुआ जिससे द्रविड़ के साथी खिलाड़ी भी हतप्रभ रह गए थे। इसका खुलासा खुद राहुल द्रविड़ की वाइफ विजेता ने किया है। जरूर पढ़ें: इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल
द्रविड़ पर लिखे गए किताब “राहुल द्रविड़: द टाइमलेस स्टील” में विजेता ने अपने एक कॉलम में लिखा है कि “ मुझे याद है जब द्रविड़ साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलकर वापस होटल में आए तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं आज काफी गुस्से में था, मैंने अपना टेम्पर खो दिया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके अलावा द्रविड़ ने उस रोज मुझसे इस बारे में आगे कुछ नहीं कहा। इस घटना के कुछ महिनों के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुझसे इसके बारे में बात करते हुए कहा कि - मुंबई टेस्ट मैच में भारत के हार जाने के बाद राहुल भाई पहली बार काफी गुस्से में नजर आए । द्रविड़ इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पास पड़े एक कुर्सी को उठाकर बाहर फेंक दिया था। वीरु ने आगे बताया कि वो हार से विचलित नहीं हुए थे बल्कि जिस तरह से हम टेस्ट मैच हारे थे उससे द्रविड़ काफी निराश हुए थे।“ देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत