Advertisement

जरूर पढ़ें: इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल

20 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ओलंपिक खेलों में भले ही क्रिकेट को अभी तक शामिल नहीं किया गया है लेकिन रियो में जारी खेलों के इस महाकुंभ में एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा कर

Advertisement
इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल
इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2016 • 12:08 AM

20 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ओलंपिक खेलों में भले ही क्रिकेट को अभी तक शामिल नहीं किया गया है लेकिन रियो में जारी खेलों के इस महाकुंभ में एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की हॉट वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2016 • 12:08 AM

साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी 33 वर्षीय ऑलराउंडर सनाटे विल्जोन ने अपने देश के लिए जैवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट औऱ 17 वन डे मैच खेले हैं। जरूर पढ़ें: एमएस धोनी ने विराट कोहली से मानीं हार,कह दी इतनी बड़ी बात।

Trending

वह क्रोएशिया की एथलीट सारा कोल्क के बाद दूसरे नंबर पर रही जिन्होंने 66.18 मीटर तक भाला फेंका (जैवलीन थ्रो) और गोल्ड पर कब्जा किया। विल्जोन ने 64.92  तक ही भाला फेंक पाई औऱ अपने देश को इस ओलंपिक का नौंवा मेडल दिलाया। वहीं जर्मनी की एथलीट लिंडा स्थाल ने 64.91 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये भी पढ़ें: 50 साल की उम्र तक खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

विल्जोन 2012 मे हुए लंदन ओलंपिक में भी हिस्सा रही थी लेकिन वह पदल हासिल करने से चूक गई थी औऱ चौथे नंबर पर रही थी। 

पूर्व ऑलराउंडर सनाटे विल्जोन ने साल 2002 में भारत के खिलाफ बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट मैच नहीं खेला। उस मैच में उन्होंने 17 और 71 रनों की पारी खेली थी।  जरूर पढ़ें: क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

क्रिकेट मे उनका इंटरनेशनल करियर केवल 2 साल ही चल सका। सन् 2000 में अपने वन डे करियर की शुरूआत करने वाली विल्जोन ने 2002 में भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला थआ। उन्होंने अपने वन डे करियर में 198 रन बनाए और 5 विकेट लिए।

इन खिलोड़ियों ने भी जोते हैं ओलंपिक मेडल

विल्जोन यह दुलर्भ उपलब्धि हासिल करने वाली अकेली इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेलने वाले जैक मैकब्रायन ने ग्रेट ब्रिटेन हॉकी टीम के साथ 1920 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था । 

इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलने वाले जॉनी डगलस ने 1908 के ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था। जॉनी ने कुछ मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement