खुद धोनी ने माना, कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बननें के सही हकदार
19 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान धोनी ने कहा है कि कोहली तीनों फॉर्मेट में गजब की कप्तानी कर सकते हैं। तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण के मौके पर धोनी ने
19 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान धोनी ने कहा है कि कोहली तीनों फॉर्मेट में गजब की कप्तानी कर सकते हैं। तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण के मौके पर धोनी ने विराट कोहली की जमाकर तारीफ की है। रियो में रचा गया इतिहास, इस टेस्ट क्रिकेटर ने जीत लिया मेडल
तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में धोनी ने कहा कि कोहली हर समय सिखने की कोशिश करता है अगर आप कोहली के अबतक के पूरे करियर की तरफ देखेंगे तो उसने हर मैच में सुधार किया है। यहां तक कि वह भारत की जीत में निर्णायक भूमिका मैन ऑफ द मैच बनकर निभाता है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
Trending
कोहली अपनी फिटनेस में भी लगातार सुधार करते रहते हैं। क्रिकेट के खेल को पूरी तरह से समझना और अपनी रणनीति के तहत उसका पालन करना कोहली को आता है। इसके अलावा उसने आईपीएल में बेंगलुरु की कप्तानी की है जिससे उसमें काफी परिपक्वता आ गई है।
धोनी ने कोहली के बारे में ये भी कहा कि आने वाला समय यकिनन कोहली का है। ब्रेकिंग: रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड टूटा
आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज को लेकर धोनी ने कहा कि वो अपने नए हेड कोच अनिनल कुंबले के साथ काम करने को काफी उत्सुक हैं। धोनी ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिल भाई की कप्तानी में मैंने क्रिकेट खेला है, वो हमारे लिए विशेष हैं। अनिल कुंबले के बारे में धोनी ने कहा है कि अनिल भाई कड़ी मेहनत करते हैं। वो उन खिलाड़ियो में शामिल हैं जो अंत तक हार नहीं मानते हैं और जीतने की हर संभव कोशिश अंतिम समय तक करते हैं। विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर
इसके अलावा धोनी ने कहा कि भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन पर आ गई है जो काफी शानदार है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह समय बेहद ही खास है। ब्रेकिंग न्यूज: युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना का फिर से दिखेगा जलवा
आपको बता दें कि अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 मैचों में कैप्टन कूल फिर से क्रिकेट के मैदान पर दिखाई देगें।