ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल रही लगातार हार से इंग्लैंड कप्तान जो रूट हुए निराश, अपने ही टीम के बारे में कह दी ऐसी बाते

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
जो रूट ()

पर्थ, 18 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि आस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा।

आस्ट्रेलिया ने सोमवार को वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हराकर 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं। 

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस हार को सह पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। उन्होंने हमें तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है। हालांकि, हमें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा। हमें अब मेलबर्न जाकर चौथे टेस्ट मैच की तैयारी करनी होगी और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
रूट ने कहा कि उन्हें तथा उनकी टीम को इस हार से सीख मिली है और निश्चित तौर पर टीम बेहतर बनेगी।  आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें