SL vs BAN: गाले टेस्ट में बांग्लादेश के इस बल्लेबाज़ ने रचा इतिहास, श्रीलंका में बना डाला नया रिकॉर्ड

Updated: Tue, Jun 17 2025 17:54 IST
Image Source: Google

गाले टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ दिया। श्रीलंका की धरती पर उन्होंने ना सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की सुची में पहले स्थान पर गए हैं । कप्तान शांतो के साथ उनकी साझेदारी ने विरोधी टीम को बैकफुट पर डाल दिया। जानिए क्या खास कारनामा कर दिखाया उन्होंने।

श्रीलंका के गाले स्टेडियम में मंगलवार 17 जून से खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि श्रीलंका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने 176 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 200+ रन की बड़ी साझेदारी कर डाली।

धीमी शुरुआत, लेकिन संभली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती 15 ओवर में ही शादमान इस्लाम और अनामुल हक सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मोमिनुल हक ने 33 गेंदों में तेज़ 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी डेब्यूटेंट थरिंदु रत्नायके ने चलता कर दिया।

शांतो-रहीम की दमदार साझेदारी
कप्तान शांतो ने पहले पारी को संभाला और शतक पूरा किया, वहीं अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने भी अपनी क्लास दिखाते हुए 176 गेंदों पर शानदार शतक जड़ डाला। दोनों के बीच अब तक 200 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है, जिसने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

श्रीलंका में सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज़ बने रहीम
इस शतक के साथ मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा माइलस्टोन भी छू लिया है। वह अब श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं।

अब तक के आंकड़े:

  • मुशफिकुर रहीम – 800+ रन (15 पारियां)
  • मो. अशरफुल – 751 रन (18 पारियां)
  • तमीम इकबाल – 556 रन (10 पारियां)
  • मोमिनुल हक – 428 रन (10 पारियां)
  • हबीबुल बशर – 291 रन (16 पारियां)

Also Read: LIVE Cricket Score

रहीम ने श्रीलंका में अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं और उनका औसत 68.63 है। इस पारी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वह बांग्लादेश की टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें