चेन्नई सुपर किंग्स का यह तूफानी बल्लेबाज़ अब टेस्ट क्रिकेट में भी चमका, डेब्यू पारी में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक

Updated: Sat, Jun 28 2025 18:03 IST
Image Source: Google

South Africa vs Zimbabwe 1st Test: टेस्ट डेब्यू और सामने नई चुनौती, लेकिन चेन्नई के लिए IPL में धूम मचा चुके इस युवा बल्लेबाज़ ने लाल गेंद से भी दम दिखा दिया। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जब मैदान पर उतरे तो टीम शुरुआती झटकों से जूझ रही थी, लेकिन उन्होंने आते ही गियर बदल दिया। सिर्फ 38 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया  वो भी लगातार दो छक्कों के साथ।

ज़िम्बाब्वे दौरे पर साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार एंट्री मारी है। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ब्रेविस ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी की झलक दिखा दी। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जब साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी तो शुरुआत बेहद खराब रही।

ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ तनाका चिवांगा ने टॉप ऑर्डर की बखिया उधेड़ दी। टोनी डी ज़ॉर्जी, मैथ्यू ब्रेट्ज़के और डेविड बेडिंघम जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। ऐसे मुश्किल हालात में ब्रेविस छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। उन्होंने पहले लुआन-ड्रे प्रिटोरियस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी बनाई और फिर खुद मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 38 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ डाला। खास बात ये रही कि उन्होंने ये माइलस्टोन लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाकर हासिल किया।

यह अब तक का किसी साउथ अफ्रीकी डेब्यूटेंट द्वारा टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक है। हालांकि ब्रेविस अपनी इस शानदार शुरुआत को शतक में नहीं बदल सके और 41 गेंदों में 51 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजाराबानी की गेंद पर आउट हो गए।

ब्रेविस का नाम अब साउथ अफ्रीका के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा है, इस लिस्ट में जाक रुडोल्फ, ऐंड्रयू हडसन, फाफ डु प्लेसिस और एडन मारक्रम जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी (टॉप 5):

  • जाक रुडोल्फ – 222*
  • ऐंड्रयू हडसन – 163
  • स्टीफन कुक – 115
  • स्टियान वैन ज़ायल – 101*
  • एल्विरो पीटरसन – 100
  • लुआन-ड्रे प्रिटोरियस- 100*
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें