इतिहास के पन्नों से: जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पूरा किया शतकों का शतक

Updated: Mon, Mar 16 2020 14:41 IST
Twitter

ढाका, 16 मार्च| साल 2012 में आज के ही दिन यानि 16 मार्च को ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 शतक पूरे किए थे। सचिन का यह रिकार्ड अभी तक टूटा नहीं है।

सचिन ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 114 रनों की पारी खेल वनडे में अपना 49वां शतक जमाया था और इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। टेस्ट में सचिन के नाम 51 शतक हैं।

यह शतक सचिन और भारत के लिए इस लिहाज से भी खास था, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंबे अरसे बाद 100 का आंकड़ा छुआ था।

सचिन का यह 100वां शतक हालांकि भारत को जीत नहीं दिला सका था, क्योंकि गेंदबाज 290 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे।

2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद खेल को अलविदा कहने वाले सचिन का यह रिकार्ड अभी तक अछूता है। सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 164 अर्धशतक दर्ज हैं। साथ ही सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी है। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें