आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक है आईपीएल का आठवां संस्करण-अकरम

Updated: Thu, May 14 2015 11:27 IST

कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE ) कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर वसीम अकरम ने मौजूदा टूर्नामेंट को आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अच्छी टीमें हिस्सा ले रही हैं। हमें अब तक नहीं पता कि अंतिम चार के लिए कौन सी टीमें क्वालीफाई करेंगी। जहां तक अंक तालिका का सवाल है यह अब तक का सबसे रोमांचक आईपीएल है।’’

बता दें कि अब तक किसी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के प्ले आफ में जगह पक्की नहीं की है। चेन्नई 13 मैचों में 8 जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि केकेआर 12 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इसके बाद क्रमशः हैदराबाद, राजस्थान और बंगलुरु का नंबर आता है। हैदराबाद और राजस्थान के 14-14 अंक हैं। राजस्थान को 1 और हैदराबाद को 2 मैच खेलने हैं।जबकि बंगलुरु के 13 अंक हैं और उसे भी दो मैच खेलने हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें