71 साल के बाद इतिहास रचने पर विराट कोहली हुए भावुक, अपनी टीम के बारे में लिखी दिल जीतने वाली बात

Updated: Mon, Jan 07 2019 12:02 IST
Twitter

7 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर नया इतिहास रचा है।

चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

71 साल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। भारत की टीम ने पहली दफा 1947/48 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। 

मैच के बाद विराट कोहली ने ट्विट किया और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कोहली ने अपनी टीम के बारे में कहा है कि यह टीम नहीं बल्कि फैमली है। कोहली को अपने इस टीम पर गर्व है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें