16 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक लोकर क्रिकेट में एक टीम ने 40 ओवर में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। मंगलवार को दिल्ली में एडीडीसी लीग में खेले गए मैच में अजमल खां क्लब की टीम ने सुपर स्टार क्लब के खिलाफ 40 ओवर वाले मैच में 503 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
अजमल खां क्लब के तरफ से बल्लेबाज निखिल गौतम ने नाबाद 256 रन की तूफानी पारी खेली जिसके कारण ही 40 ओवर में यह टीम स्कोर संभव हो पाया। अजमल खां क्लब की टीम ने इस रिकॉर्डतोड़ मैच में सुपर स्टार क्लब को 464 रन से हरा दिया।
यह मैच दिल्ली के त्रिपाठी ओवल स्पोट्स काम्पलेक्स पर खेला गया था। इस मैच में निखिल गौतम ने अपने दोहरे शतकीय पारी में केवल 130 गेंद का सामना किया और 30 चौकों के अलावा 12 छक्के भी जमाए थे। इसके अलावा दिनेश मोर नाम के बल्लेबाज ने भी अपना जौहर इस लोकल मैच में दिखाया और 70 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 145 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में 18 चौकों और दो छक्के जमाने में सफल रहे।