वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छी है यह जीत: विराट कोहली

Updated: Tue, Jan 26 2016 19:26 IST

एडिलेड, 26 जनवरी । एडिलेड ओवल पार्क में मंगलवार को हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले विराट कोहली का मानना है कि जीत के साथ विश्व कप की तैयारी की शुरुआत अच्छा है। मैन ऑफ द मैच कोहली ने मैच में 90 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली और सुरेश रैना (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 9.24 के औसत से 134 रन जोड़े।

कोहली और रैना की नायाब पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई। मैच के बाद कोहली ने कहा, "यहां खेलने सच में मजेदार रहा। मैं जहां कहीं भी खेलूं इसी पिच को ले जाना चाहूंगा। मुझे खुशी है कि विश्व कप की तैयारी की शुरुआत हमने जीत के साथ की है। हम इसी खेल को आगे ले जाएंगे।"

भारत के लिए इस मैच में पदार्पण करने वाले युवा गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने संयुक्त रूप से पांच विकेट हासिल किए। कोहली ने आगे कहा, "यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है। गेंद बहुत ही अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी और मैं अपने स्वाभाविक शॉट खेल सका। मैच देखने जुटी दर्शकों की भीड़ भी अच्छी थी। यहां दर्शकों ने दौरा शुरू होने के साथ ही हमारा बखूबी समर्थन किया है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें