जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ बनाए ये दो अनोखे रिकॉर्ड
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
बुमराह ने निरोशन डिकवेला, मिलिंदा सिरिवर्दना, चमारा कपूगेदरा, और अकिला धनंजय को अपना शिकार बनाकर बड़ा कीर्तिमान बनाया। बुमराह 18 वन डे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में सबसे आगे अजीत अगरकर हैं जिन्होंने अपने पहले 18 मैचों में सबसे ज्यादा 42 विकेट चटकाए थे। वहीं इरफान पठान ने 36 विकेट झटके थे।PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
बुमराह ने स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को भी पछाड़ दिया है। अश्विन ने अपने पहले 18 वन डे मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा बुमराह 18 वन डे मैचों में 3 बार एक मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी, अजीत अगरकर और प्रवीण कुमार ही ये कारनामा कर चुके हैं।
PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने