IND vs SA: तिलक-हार्दिक का बल्ले से तूफान, चक्रवर्ती ने गेंद से मचाई तबाही, भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर जीती सीरीज

Updated: Fri, Dec 19 2025 23:10 IST
Image Source: X

India vs South Africa, 5th T20I Highlights: अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पांड्या (63) की विस्फोटक पारियों के दम पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते 201 रन तक ही पहुंच सकी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार (19 दिसंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाकर इस फैसले को गलत साबित कर दिया।

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रन जोड़े।

हालांकि इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने पारी को पूरी तरह संभाल लिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 5 चौके और 5 छक्के जड़े। इन पारीयों की बदौलत भारत 230 के पार पहुंचने में सफल रहा।

साउथ अफ्रीका की ओर से इस पारी में कॉर्बिन बॉश ने 2 विकेट लिए, जबकि ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत संतुलित रही। क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 69 रन जोड़े। डी कॉक ने 35 गेंदों में 65 रन की आक्रामक पारी खेली, लेकिन हेंड्रिक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए।

मध्य ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर उम्मीद जगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में आ गई। पूरी टीम 201 रन तक ही पहुंच सकी।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत ने इस मुकाबले में 30 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली और घरेलू दर्शकों को शानदार जश्न का मौका दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें