WATCH: स्टंप तोड़ने वाले अर्शदीप से लिया तिलक वर्मा ने बदला, मारे 3 छक्के और 1 चौका

Updated: Thu, May 04 2023 12:07 IST
Cricket Image for WATCH: स्टंप तोड़ने वाले अर्शदीप से लिया तिलक वर्मा ने बदला, मारे 3 छक्के और 1 चौक (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई के भी 10 अंक हो गए हैं और उन्होंने भी प्लेऑफ के लिए अपनी उड़ान भर ली है। इस सीजन में ये इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच था। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी और अर्शदीप सिंह उनके लिए हीरो रहे थे लेकिन इस दूसरे मैच में मुंबई ने पंजाब को हराकर 1-1 से हिसाब बराकर कर दिया और इस मैच में पंजाब के लिए विलेन अर्शदीप सिंह थे।

जब अर्शदीप सिंह इससे पहले वाले मैच में मुंबई के सामने थे तो उन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन नहीं बनाने दिए थे और लगातार दो गेंदों में दो स्टंप्स तोड़े थे। इसमें एक विकेट तिलक वर्मा का भी था। मगर जब ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने थी तो तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह से अपना बदला ले ही लिया। मोहाली में खेले गए इस मैच में तिलक ने अर्शदीप को 3 छक्के और 1 चौका मारा। इसमें एक 102 मीटर का छक्का भी शामिल है।

मुंबई के लिए तिलक वर्मा 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और ये ओवर अर्शदीप सिंह ही कर रहे थे। तब मुंबई को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी। तिलक के सामने अर्शदीप ने पहली दो गेंदें तो डॉट डाली दी लेकिन अगली तीन गेंदों पर तिलक ने 2 छक्के और 1 चौका मारकर 16 रन लूट लिए और यहां से मैच मुंबई की तरफ मुड़ गया। इसके बाद तिलक के सामने एक बार फिर से अर्शदीप 19वें ओवर में आए और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक ने 102 मीटर का छक्का मारकर मुंबई को 6 विकेट से जीत दिला दी। 

Also Read: IPL T20 Points Table

इस मैच में अर्शदीप की जमकर कुटाई की गई और उन्होंने आईपीएल के अपने सबसे खराब आंकड़े भी दर्ज करवा लिए। अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ 3.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए जोकि आईपीएल में उनका सबसे महंगा स्पेल है। इतना ही नहीं, आईपीएल इतिहास में अर्शदीप का ये स्पेल पंजाब किंग्स के किसी गेंदबाज का भी सबसे महंगा स्पेल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे आने वाले मैचों में किस तरह से वापसी करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें