हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे तिलकरत्ने दिलशान
नई दिल्ली, 02 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़ कर आईसीसी हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गये हैं। दिलशान ने वर्ल्डकप में अब तक 229 रन बनायें है और तीन विकेट लिये हैं। दिलशान के 499 अंक हैं। वहीं शाकिब के 399 अंक हैं।
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के साथ संयुक्त स्थान पर हैं। दोनों के 849 अंक हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। कोहली के 847 अंक हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। डिविलियर्स के 898 अंक हैं।
टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 120 अंकों के साथ पहले, भारत 16 अंकों के साथ दूसरे व दक्षिण अफ्रीका 113 अंकों के तीसरे स्थान पर है।
ऐजंसी