WATCH: टिम डेविड ने पकड़ा बवाल कैच, बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा दिल

Updated: Wed, Jun 12 2024 11:21 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (12 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 राउंड में भी अपनी जगह पक्की कर ली। साउथ अफ्रीका के बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम भी बन गई। 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग भी कमाल की रही। इस मैच में कुछ हैरान कर देने वाले कैच भी देखने को मिले, लेकिन टिम डेविड द्वारा नामीबिया की पारी को समाप्त करने के लिए लिया गया कैच सबसे बेहतरीन था। ये कैच 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब नामीबिया के बल्लेबाज शिकोंगो ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद लीडिंग एज लगकर हवा में चली गई।

मिड-ऑन पर टिम डेविड खड़े हुए थे और गेंद उनसे दूर नजर आ रही थी लेकिन उन्होंने अपनी बाईं ओर तेज़ी से दौड़ लगाई और टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में से एक को पकड़ लिया। उनके इस कैच के परिणामस्वरूप, नामीबिया की टीम 73 रन पर ढेर हो गई। इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। 

Also Read: Live Score

इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 73 रन की जरूरत थी जिसे उन्होंने 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही बना लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने कई रिकॉर्ड्स भी बना लिए। ऑस्ट्रेलिया एक टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करने के मामले मे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 86 गेंद बाकी रहते हुए जीता। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 17 गेंदों में नाबाद 34 रन, डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों में 20 रन और मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें