NZ vs SA 2nd T20: टिम रॉबिन्सन की शानदार 75 रनों की पारी और डफी-हेनरी की गेंदबाज़ी से न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 21 रन से हराया

Updated: Wed, Jul 16 2025 20:59 IST
Image Source: X

NZ vs SA 2nd T20, Zimbabwe Tri-Series Highlights: ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन टिम रॉबिन्सन (75*) और बेवन जैकब्स (44) की शानदार साझेदारी ने टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार (16 जुलाई) को खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 ओवर में 35 रन तक टीम अपने दोनों ओपनर टिम सेफर्ट (22) और डेवोन कॉनवे (6) गंवा चुकी थी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया और 10वें ओवर से पहले स्कोर 70/5 हो गया।

लेकिन तान नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन ने मोर्चा संभालते हुए एक छोर से टीम को थामे रखा। उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए और उनके साथ बेवन जैकब्स ने सिर्फ 30 गेंदों में 44 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर न्यूज़ीलैंड को सम्मानजनक स्कोर 173/5 तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत तेज़ रही। ओपनर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 17 गेंदों में 27 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दी। लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। कप्तान रैसी वैन डेर डूसेन का रन आउट (6 रन) टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और टीम 62/5 पर सिमटने लगी।

इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 35 रन (18 गेंद) बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन मैट हेनरी ने उन्हें आउट कर मैच न्यूज़ीलैंड की झोली में डाल दिया। हेनरी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जैकब डफी ने भी 3/20 के घातक स्पेल के साथ साउथ अफ्रीका की पारी को समेट दिया। जॉर्ज लिंडे ने 30 रन बनाए लेकिन टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ की अंक तालिका में अहम 2 अंक हासिल किए और फाइनल की रेस में मज़बूती से कदम बढ़ा दिया। वहीं साउथ अफ्रीका को अब अगली रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। अब अगला मुकाबला 18 जुलाई को न्यूज़ीलैंड और मेज़बान ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें