टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Jan 12 2024 16:26 IST
Tim Southee becomes first bowler to picked 150+ wickets in all three formats in international cricke (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee 150 T20I Wickets) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। साउदी ने अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए और मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ को अपना शिकार बनाया।  

 

साउदी ने इस मुकाबले के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में 140 विकेट के साथ शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। 

उन्होंने टेस्ट में 374 विकेट, वनडे में 221 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 151 विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। जो पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। डेरिल मिचेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 61 रन, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 57 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में पाकिस्तान 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। आजम के अलावा सईम अयूब ने 27 रन और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें