टिम साउदी गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर,147 साल में 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
New Zealand vs England 2nd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास शुक्रवार (6 दिसंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में । यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 3.30 बजे से खेला जाएगा।
साउदी अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। साउदी ने अब तक खेले गए 105 टेस्ट मैच की 152 पारियों में 95 छक्के जड़े हैं। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 2 छक्के जड़े थे।
साउदी के पास इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस औऱ क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका होगा। टेस्ट में कैलिस ने 97 छक्के और गेल ने 98 छक्के जड़े हैं। टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा छ्क्के फिलहाल बेन स्टोक्स (131), ब्रेंडन मैकुलम (107) औऱ एडम गिलक्रिस्ट (100) ने ही जड़े हैं।
इसके अलावा साउदी के पास टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के लिए 13 विकेट की दरकार है। उन्होंने 105 टेस्ट की 199 पारियों में 387 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े तक सिर्फ सर रिचर्ड हेडली (431) ही पहुंचे हैं।
बता दें कि साउदी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। 14 दिसंबर से हेमिल्टन में होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि क्राइस्टचर्च में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के।