अब इंग्लैंड से पुराना बदला लेगी टीम इंडिया! साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब होगा बराबर

Updated: Fri, Oct 27 2023 12:19 IST
IND vs ENG

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का अगला मुकाबला रविवार (29 अक्टूबर) को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है जिसमें इंडियन टीम के पास इंग्लिश टीम को हराकर उनसे अपना पुराना हिसाब यानी साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने का मौका होगा। क्योंकि अगर यहां भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो इंग्लिश टीम का सफर इस टूर्नामेंट में पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जहां भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को एक कभी ना भूल पाने वाली हार दी थी। मुकाबले में इंग्लैंड ने ब्लू आर्मी को 10 विकेट से हराया था। इंग्लिश टीम से मिली ये हार आज तक कोई भी भारतीय फैंस नहीं भूला सका है, लेकिन अब भारतीय टीम के पास बदला लेने का बड़ा मौका है।

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में इंग्लैंड अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में से चार में हार का सामना कर चुकी है। इसका मतलब यह है कि अगर इंग्लैंड अपने बचे हुए मुकाबलों में से एक भी गंवा देती है तो वह टॉप-4 की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड का अगला मैच भारत के साथ ही है ऐसे में इंग्लिश टीम को टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर करने का मौका अब भारत के पास है जैसा कि साल 2022 में इंग्लैंड के पास था। यही वजह है यहां हिसाब बराबर करने का मौका बन चुका है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह टीम में बड़े-बड़े नामों के होने के बावजूद पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मौजूद है। इंग्लैंड की टीम विश्व कप के 25 मुकाबलों के बाद नौवे पायदान पर पहुंच चुकी है। उनसे नीचे सिर्फ नीदरलैंड्स की टीम है जिन्होंने भी एक मैच ही जीता है। यह ध्यान में रहे कि वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 में रहने वाली टीमें ही साल 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी, ऐसे में इंग्लैंड के लिए अपने बचे मैच जीतने बेहद जरूरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें