TNPL: 87, 57*, 40*, 61 और 51, इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज पर CSK लगा सकती हैं दांव

Updated: Sat, Jul 31 2021 19:59 IST
Image Source: Google

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। हर मैच में कोई ना कोई ऐसा गेंदबाज या बल्लेबाज होता ही है जो अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर कहर बरपा रहा है।

हालांकि अगर बल्लेबाजों की बात करे तो जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो हैं 19 वर्ष के साईं सुदर्शन। ये बल्लेबाज तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाइका कोवई किंग्स की ओर से खेलता है।

अभी तक इस सीजन में साईं ने जैसा प्रदर्शन किया है वो किसा भी सेलेक्टर का ध्यान खींचने के लिए काफी है। टीएनपीएल के इस सीजन में उन्होंने अभी तक 5 पारियां खेली है जिसमें उनकी बल्लेबाजी शानदार से भी आगे रही है। जिस लय से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल नीलामी में उन्हें भी 2022 में कोई ना कोई खरीदार मिल जाएगा।

पहले मैच में उन्होंने 43 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। तीसरे मैच में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। चौथे मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 61 रन बनाने का कारनामा किया और आज फिर से आईड्रीम तीरुपूर तमीजान्स के खिलाफ खेलते हुए  36 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 चौके और 2 छक्के निकले है।

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर है और इनके रन की गति को बढ़ाने की बेहतरीन क्षमता है। आगामी आईपीएल नीलामी में जिस भी टीम को एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत होगी वो सुदर्शन के पीछे जरूर जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें