WATCH: 1 बॉल पर लिए गए 2 DRS, TNPL में अश्विन ने तो हद ही कर दी
डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में ड्रैगन्स की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो आपको इससे पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं दिखा होगा। इस मैच में एक ही बॉल पर दो बार DRS लिया गया और इस घटना में कोई और नहीं बल्कि रविचंद्न अश्विन शामिल थे।
दरअसल, हुआ ये कि त्रिची की पारी के 13वें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद पर आर राजकुमार बीट हो गए। गेंद बल्ले के काफी पास से गुजरी और अश्विन और उनकी टीम के अपील करने पर अंपायर ने राजकुमार को कैच आउट दे दिया। इसके बाद बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया और जब तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखे तो उन्होंने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलकर नॉआउट देने के लिए कहा क्योंकि बल्लेबाज का बल्ला ज़मीन से लगा था ना कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था।
थर्ड अंपायर की बात सुनकर जैसे ही मैदानी अंपायर ने फैसला पलटा, अश्विन ने एक और रिव्यू ले लिया और मैदानी अंपायरों के साथ बातचीत करते दिखे। अश्विन के रिव्यू लेने के बाद इसी बॉल पर दोबारा थर्ड अंपायर ने चेक किया और इस बार भी उन्होंने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया। ये देखकर अश्विन निराशाजनक मुद्रा में फील्डिंग करने चले गए।
Also Read: Live Scorecard
हालांकि, एक ही गेंद पर दो बार रिव्यू देखकर हर किसी का सिर चकरा गया और ये घटना चर्चा का विषय बन गई। इस समय इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस मैच में अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट लेकर ये दिखा दिया कि वो किसी भी टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।