टॉड मर्फी ने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में 'पंजा' खोलकर रचा इतिहास, 141 साल बाद बना अनोखा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। मर्फी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल,रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली,चेतेश्वर पुजारा और श्रीकर भरत को आउट किया।
खास लिस्ट में हुए शामिल
मर्फी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू पर पांच विकेट लेने चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले पीटर टेलर, जेसन क्रेजा और नाथन लियोन ने यह कारनामा किया था। बता दें कि 1988 के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट मैच में दो ऑफ स्पिनर के साथ उतरी है।
5 विकेट लेने वाले सबसे युवा
इसके अलावा वह टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा स्पिनर बन गए हैं। मर्फी ने 22 साल 87 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
141 साल बाद हुआ ऐसा
साल 1882 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब 23 साल से कम के किसी स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा वह वह तीसरे स्पिनर बने है, जिसने भारत के खिलाफ डेब्यू में टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले साल 2000 में नईमुर रहमान ने 2008 में जेसन क्रेजा ने ऐसा किया था।
ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
मर्फी ने भारतीय पारी के पहले चार विकेट चटकाए। वही अपने देश के तीसरे गेंदबाज है, जिसने डेब्यूम मैच पर विरोधी टीम के पहला चार विकेट चटकाए हैं। इस पहले 1902 में जैक सॉन्डर्स औऱ 1957 में इयान मैकिफ ने ऐसा किया था।