सनराइजर्स ने की हैट्रिक पूरी, तीसरी बार SA20 के फाइनल में मारी एंट्री, दिनेश कार्तिक की टीम 8 विकेट से हारी

Updated: Fri, Feb 07 2025 09:11 IST
Image Source: Twitter

Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape, Qualifier 2 Match Report: टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi ) और जॉर्डन हरमन (Jordan Hermann) के शानदार अर्धशतकों के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने गुरुवार (6 फरवरी) को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए SA20 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  फाइनल में सनराइजर्स की टीम 8 फरवरी को जोहान्सबर्ग में एमएआई केपटाउन की टीम से भिड़ेगी। 

बता दें कि यह लगातार तीसरी बार है जब सनराइजर्स ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले के शुरूआती दो सीजन में सनराइजर्स की टीम ही चैंपियन रही है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।  जिसमें रुबीन हरमन ने 53 गेंदों में नाबाद 81 रन (आठ चौके,तीन छक्के) और ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 41 गेंदों में 59 रन ( आठ चौके,एक छक्का) की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ सिर्फ 2 रन ही बना पाए। 

सनराइजर्स के लिए क्रैग ओवरटन, मार्को यान्सेन, ओटनिल बार्टमैन और कप्तान एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने 49 गेंदों में 78 रन ( ग्यारह चौके, दो छक्के) की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं जॉर्डन हरमन ने 48 गेंदों में नाबाद 69 (चार चौके,चार छक्के) बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रॉयल्स के लिए क्वेना मफाका और डुनिथ वेल्लालागे ने 1-1 विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें