Top-3 कैप्टन जिन्हें IPL 2025 में मिल रही है सबसे कम सैलरी! Hardik Pandya भी हैं लिस्ट में शामिल

IPL 2025 का आगाज़ शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन आईपीएल कप्तानों के बारे में जिन्हें इस सीज़न बतौर कैप्टन सबसे कम सैलरी मिल रही है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
टीम इंडिया के नंबर-1 ऑलराउंडर और MI के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को मेगा ऑक्शन से पहले पूरे 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, हालांकि इसके बावजूद वो मौजूदा सीजन में दूसरी टीमों के कैप्टन की तुलना में सबसे कम सैलरी पाने वाले टॉप-3 कप्तानों में से एक हैं।
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने कैप्टन हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा वेल्यू स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को दी है। MI ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इतना ही नहीं, हार्दिक के अलावा मुंबई ने सूर्यकुमार यादव को भी 16.35 करोड़ में ही रिटेन किया है। ये एक बड़ी वज़ह है हार्दिक इस लिस्ट में शामिल हैं।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने पुराने कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को भी रिलीज कर दिया था। उन्होंने अपने सिर्फ तीन खिलाड़ी रिटेन किए थे जिसमें से एक रजत पाटीदार भी थे। उन्होंने रजत को 11 करोड़ में अपनी टीम में बनाए रखा था। वो RCB के आईपीएल में 8वें कैप्टन होंगे। इसके अलावा मौजूदा सीजन में पाटीदार बतौर कैप्टन सबसे कम सैलरी पाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
तीन बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइजर्स के नए कैप्टन अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में सबसे कम सैलरी पाने वाले कप्तान हैं। भारतीय टीम का ये अनुभव खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के दौरान अपने बेस प्राइस यानी 1.50 करोड़ रुपये में KKR के द्वारा खरीदा गया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने पुराने कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऐसे में उन्हें एक कैप्टन की तलाश थी। वो एक अनुभवी खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी देना चाहते थे, यही वज़ह है उन्होंने अजिंक्य रहाणे को कैप्टन चुना है।