Top-5 बल्लेबाज़ जिन्होंने Ind vs BAN Test में बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली भी हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Tue, Sep 17 2024 13:53 IST
Virat Kohli

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस सीरीज के शुरू होने से पहले ये जान लेते हैं कि भारत और बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर 15921 टेस्ट रन बनाने वाले महान बल्लेबाज़ का नाम दर्ज है।

5. विराट कोहली (Virat Kohli) - इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 इनिंग में बैटिंग करते हुए लगभग 54 की औसत से 437 रन बनाए। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी भी ठोकी।

4. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) - भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए 5 टेस्ट की 8 इनिंग में 78 की शानदार औसत से 486 रन ठोके। इस दौरान पुजारा के बैट से बांग्लादेश के खिलाफ एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकी।

3. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) - टेस्ट क्रिकेट की बात हो और राहुल द्रविड़ का नाम ना लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उनके नाम बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट की 10 इनिंग में 70 की औसत से पूरे 560 रन दर्ज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 3 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी।

2. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) - इस लिस्ट में बांग्लादेश का सिर्फ एक ही खिलाड़ी शामिल है और वो हैं बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम। उन्होंने अपने देश के लिए भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 15 इनिंग में लगभग 43 की औसत से 604 रन बनाए। भारत के खिलाफ वो टेस्ट में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) - रनों का अंबार लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। मास्टर ब्लास्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 7 मैचों की 9 इनिंग में पूरे 820 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 9 इनिंग में 5 सेंचुरी निकली। गौरतलब है कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे 15921 रन बनाए हैं जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें