जानिए दिन की 5 बड़ी क्रिकेट की खबरें

Updated: Tue, Jan 23 2018 23:03 IST

23 जनवरी (CRICKETNMORE) - जानिए दिन की 5 बड़ी क्रिकेट की खबरें 

1. त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 91 रनों से दी मात

तमीम इकबाल (76) और शाकिब अल-हसन (3/34) के अच्छे प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार को त्रिकोणीय सीरीज में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 91 रनों से हरा दिया। पूरी खबर 

2. कोहली की कप्तानी पर उठाए स्मिथ ने सवाल

दक्षिण अफ्रीकी टीवी नेटवर्क सुपर स्पोर्ट द्वारा आयोजित कराए गए एक कार्यक्रम में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए।  स्मिथ ने कहा, "जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि वह खेल के लंबे प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तानी के सही विकल्प हैं।"

3. अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूरी खबर

4. वेस्ट इंडीज में होगा महिला टी20 विश्व कप-2018

इसी साल नौ से 24 नवंबर तक खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी एंटिगा एंड बार्बुडा, गयाना और सेंट लूसिया को सौंपी गई है।

5. मशरफे मोर्तजा ने बनाया रिकॉर्ड, 31 साल में बांग्लादेश का कोई कप्तान नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

बांग्लादेश ने ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में जिम्बाब्वे को 91 रनों से हरा दिया। मोर्तजा वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। वनडे में उनकी कप्तानी में बांग्लादेश को 30वीं जीत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान हबीबुल बशर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बशर की कप्तानी में बांग्लादेश ने 29 वनडे जीते थे।


Sahir

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें