भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से रांची में होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को गुवाहटी और और तीसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। दोनों टीमें जब भी भिड़ती हैं तो दोनों टीमों के बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं। आइए आपको बताते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में। 

5. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा वनडे के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में भी कंगारू गेंदबाजों की धुलाई करते हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 13 मैचों की  11 पारियों में 264 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

4. युवराज सिंह

युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में खेले 10 मैचों की 8 पारियों में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शानदार अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए युवी को टीम इंडिया में जगह नही दी गई है।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

3. आरोन फिंच


ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले फिंच ने भारत के खिलाफ 6 मैचों की 6 पारियों में 48.66 की औसत से 292 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक बनाए हैं।

 

2. शेन वॉटसन


पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वॉटसन ने भारत के खिलाफ 8 मैचों की 8 पारियों में 50.33 की औसत से 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक मारे हैं।

 

1. विराट कोहली

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैचों की 9 पारियों में 66.83 की शानदार औसत से 401 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें