Top-5 खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है T20 Asia Cup का Highest Score, नंबर-1 पर हैं Virat Kohli
Top-5 Players With Highest Score In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में एक इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पहले पायदान पर मौजूद हैं।
5. सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर रहमान मौजूद हैं, जिन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में खेले गए मुकाबले में महज़ 54 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 80 रन बनाए। बता दें कि टी20 एशिया कप में सब्बीर अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 181 रन बनाए हैं।
4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के हिटमैन इस रिकॉर्ड लिस्ट में ना हों ऐसा हो सकता है क्या? टी20 इंटरनेशनल में 5 सेंचुरी ठोकने वाले रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में 83 रनों की पारी खेलकर इस खास लिस्ट में जगह अपनी जगह बनाई है। उन्होंने साल 2016 में मीरपुर के मैदान पर मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाफ 150.90 की स्ट्राइक रेट से 55 बॉल पर 83 रन बनाते हुए ये कारनामा किया था।
3. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
अफगानिस्तान के 23 वर्षीय आक्रमक सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने साल 2022 में शारजाह के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ महज़ 45 बॉल पर 4 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 186.66 की स्ट्राइक रेट से 84 रनों की इनिंग खेली। बता दें कि ये अफगानी खिलाड़ी अपने देश के उभरते हुए सितारों में से एक है जो कि 66 टी20 इंटरनेशनल में 1,683 रन बना चुका है।
2. बाबर हयात (Babar Hayat)
इस लिस्ट में शामिल अगला नाम आपको हैरान कर देगा, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां किसी भारतीय, पाकिस्तानी या श्रीलंकन खिलाड़ी का नाम नहीं, बल्कि हांगकांग के एक बल्लेबाज़ का नाम दर्ज है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं बाबर हयात की जिन्होंने साल 2016 में ओमान के खिलाफ टी20 एशिया कप के मुकाबले में महज़ 60 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्के मारते हुए 122 रनों की इनिंग खेली। गौरतलब है कि बाबर हयात टी20 एशिया कप में सबसे पहली सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी इनिंग खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2022 में दुबई के मैदान पर अफगानिस्तान के सामने 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि यहां विराट ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और वो टीम इंडिया की इनिंग की आखिरी गेंद तक नाबाद रहे जिस वज़ह से वो इस खास लिस्ट में पहला पायदान पाते हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम ही दर्ज हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 इनिंग में 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी के दम पर 429 रन बनाए हैं।