Top-5 बैटर जिन्होंने IPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल 3 खिलाड़ी नहीं हैं IPL 2025 का हिस्सा

Top 5 Players With Most Runs In IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने IPL टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल तीन खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं।
5. सुरेश रैना (Suresh Raina)
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें नंबर के बैटर हैं। चिन्ना थाला ने साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था और फिर साल 2022 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। रैना के नाम आईपीएल में 205 मैचों 5528 रन दर्ज हैं।
4. डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। 38 वर्षीय वॉर्नर आईपीएल में 184 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 6565 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर डेविड वॉर्नर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस का ये धाकड़ बल्लेबाज़ इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 257 मैच खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने 6628 रन बनाने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि MI की कैप्टेंसी करते हुए हिटमैन ने पांच आईपीएल टाइटल जीते हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 6 बार ये खिताब उठाया है।
2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि शिखर ने आईपीएल में कुल पांच टीम (दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद) की तरफ से टूर्नामेंट खेला। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन जड़े।
हालांकि अब आईपीएल 2025 में शिखर जलवा बिखेरते नहीं दिखेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पिछले साल 24 अगस्त, 2024 को अपने आईपीएल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
किंग विराट कोहली, इस लिस्ट में भी टॉप पर मौजूद हैं। विराट आईपीएल हिस्ट्री के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम IPL में 252 मैचों में 8004 रन दर्ज हैं। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में विराट ने सिर्फ एक टीम यानी आरसीबी के लिए ही खेला है। उनके अलावा कोई भी दूसरा बैटर 8000 तो छोड़ो अब तक 7000 रन भी पूरे नहीं कर पाया है।