Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के! Rohit या Virat नहीं, ये अफगानी बल्लेबाज़ है नंबर-1

Updated: Mon, Aug 18 2025 17:27 IST
Top-5 Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History

Top-5 Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के जड़ने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में एक अफगानी खिलाड़ी नंबर-1 है।

5. बाबर हयात (Babar Hayat)

इस लिस्ट में शामिल पांचवें खिलाड़ी हांगकांग के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाबर हयात हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में अपने देश के लिए 5 मैचों में 10 छक्के जड़ने का कारनामा किया। 33 वर्षीय बाबर 95 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 2,216 रन बनाए हैं।

4. विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली इस रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। किंग कोहली टी20 एशिया कप के चौथे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 11 छक्के जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया। ये भी जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट विराट ने ही सर्वाधिक रन बनाए हैं, उनके नाम टी20 एशिया कप में 85.80 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 429 रन दर्ज हैं।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया के हिटमैन जो कि सिक्स हिटिंग में माहिर हैं, वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में देश के लिए 9 मैचों में 12 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी रोहित ही हैं जिन्होंने 205 छक्के जड़ते हुए ये महारिकॉर्ड बनाया है।

2. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 5 मैचों में 12 छक्के जड़ते हुए ये पायदान हासिल किया है। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ अफगानी टीम का फ्यूचर स्टार माना जाता है जो कि महज़ 23 साल की उम्र तक अपने देश के लिए 1 टेस्ट, 49 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है।

1. नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran)  

अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जादरान टी20 एशिया कप में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8 मैचों में 13 छक्के जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। ये 32 साल का बाएं हाथ का बल्लेबाज़ अफगानिस्तान के लिए 107 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 126 चौके और  97 चौके जड़ते हुए 1,830 रन बनाए। इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने अफगानिस्तान के लिए 92 वनडे मैचों में 2,060 रन भी ठोके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें