IPL 2025 के 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, एक है धोनी से करीब 30 साल छोटा

Top 5 Youngest Players in IPL 2025:आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगा। 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, वहीं सबसे कम उम्र का खिलाड़ी उनसे करीब 30 साल छोटा है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में खेलने वाले 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी।
वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं, बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2025 की शुरूआत पर उनकी उम्र 13 साल 360 दिन होगी। वैभव आईपीएल खेलने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
सी आंद्रे सिद्धार्थ
इस सीजन के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज सी आंद्रे सिद्धार्थ हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। आगामी आईपीएल सीजन की शुरूआत पर उनकी उम्र 18 साल 206 दिन होगी। सिद्धार्थ 2024 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं। सिद्धार्थ ने इस रणजी सीजन में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 पारियों में 612 रन बनाए।
क्वेना मफाका
राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन की शुरूआत में मफाका की उम्र 18 साल 348 दिन होगी। बता दें कि मफाका आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं औऱ पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने मुंबई के लिए दो मुकाबले खेले थे। मफाका SA20 में पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।
स्वास्तिक चिकारा
उत्तर प्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। इस सीजन की शुरूआत में उनकी उम्र 19 साल 347 दिन होगी। उन्हें आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें यूपी टी-20 लीग में इस साल अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। 499 रन के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा स्वास्तिक ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
मुशीर खान
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। सीजन की शुरूआत में मुशीर की उम्र 20 साल 17 दिन होगी। मुशीर पहली बार आईपीएल ऑक्शन में आए थे और पंजाब ने उन पर दांव लगाया। मुशीर ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ मुशीर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।