महेंद्र सिंह धोनी के पास MI से मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया ऐसा 

Updated: Sat, Mar 22 2025 12:17 IST
महेंद्र सिंह धोनी के पास MI से मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में कोई विकेटकीपर नहीं कर पा
Image Source: AFP

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी के पास रविवार (23 मार्च) को मुबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

धोनी ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 264 मैच की 257 पारियों में 148 कैच पकड़े हैं। अगर वह मुंबई के खिलाफ दो कैच पकड़ लेते हैं तो आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। फिलहाल वह इस रोल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। 

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा आईपीएल कैच

एमएस धोनी- 148 कैच

दिनेश कार्तिक- 137 कैच

ऋद्धिमान साहा- 113 कैच

ऋषभ पंत- 95 कैच

रॉबिन उथप्पा- 90 कैच

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 250 छक्के

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 258 मैच की 225 पारियों में 5118 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 248 छक्के जड़े हैं। अगर वह दो छक्के जड़ लेते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 250 टी-20 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि एक आईपीएल टीम के लिए सबसे ज्यादा टी-20 छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली परले नंबर पर हैं, जिन्होंने 286 छक्के जड़े हैं। 

एक आईपीएल टीम के लिए सबसे ज्यादा टी-20 छक्के

विराट कोहली- 286 छ्क्के

क्रिस गेल- 263 छक्के

कीरोन पोलार्ड- 258 छक्के

एमएस धोनी- 248 छ्क्के

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि धोनी टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर के 391 मैच की 378 पारियों में 306 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 219 कैच लपके हैं औऱ 87 स्टंपिंग की है। बता दें कि इस सीजन धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं, उन्होंने आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें