Shashank Singh ने चुनी अपनी All Time IPL XI! 9 इंडियन और सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी टीम में किए शामिल

Updated: Tue, Mar 18 2025 12:17 IST
Shashank Singh ने चुनी अपनी All Time IPL XI! 9 इंडियन और सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी टीम में किए शामिल
Shashank Singh Picks His All Time IPL XI

Shashank Singh Picks His All Time IPL XI: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh) ने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले अपनी ऑल टाइम IPL XI का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने 9 भारतीय और सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी शामिल किए हैं।

दरअसल, शशांक सिंह हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। उन्होंने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंगा को ही जगह दी है।

अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनते हुए सबसे पहले शशांक सिंह ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का नाम लिया। गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के कुल पांच बड़े खिलाड़ियों को इसमें जगह दी। उन्होंने रोहित और सचिन के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को MI से चुना है।

इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में से दो खिलाड़ियों को अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया जो कि सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोोनी हैं। बात करें अगर RCB की तो वहां से भी शशांक ने दो बड़े खिलाड़ी चुने जो कि विराट कोहली और एबी डी विलियर्स हैं। वहीं पंजाब के मौजूदा प्लेयर युजवेंद्र चहल और पूर्व तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा को भी शशांक ने अपनी टीम में चुना है। शशांक का मानना है कि संदीप शर्मा एक शानदार और अंडररेटेड बॉलर रहे हैं।

आपको बता दें कि शशांक सिंह ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का कैप्टन नहीं चुना, लेकिन उन्होंने ये खुलासा किया कि रोहित शर्मा उनके फेवरेट कैप्टन हैं और वो उनके अंडर खेलना पसंद करेंगे।

शशांक सिंह की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें