4 क्रिकेटर जो 2008 से लेकर 2025 तक हर IPL सीजन में खेले, आखिरी नाम चौंकाने वाला

4 Players Who Have Play In Every Season Of IPL From 2008 To 2025:इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इस सीजन टूर्नामेंट में कई नहीं चेहरे देखने को मिलेंगे, वहीं 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2008 में हुए शुरूआती एडिशन से लगातार 18वां सीजन खेलने उतरेंगे।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के पहले तीन सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस से जुड़े और अभी तक टीम का हिस्सा हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता। रोहित बतौर खिलाड़ी 2009 का सीजन जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।
विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के आगाज के बाद लगातार 18वां सीजन खेलने उतरेंगे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और अभी भी टीम का हिस्सा हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास के इकलौते खिलाड़ी बनेंगे, जो आईपीएल के सभी 18 सीजन एक ही टीम के खेलेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी
टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी लगातार 18वां सीजन खेलने उतरेंगे। आईपीएल 2008 में शुरूआती सीजन से 2015 तक धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। चेन्नई की टीम पर बैन लगने के बाद वह 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे। फिर 2018 में दोबारा जुड़ने के बाद अभी तक चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
मनीष पांडे
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस लिस्ट में आखिरी नाम मनीष पांडे का है। वह भी लगातार 18वां आईपीएल सीजन खेलने उतरेंगे। मनीष ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले। 2011 से 2013 तक पुणे वॉरियर्स और 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले। 2018 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद, 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स, 2023 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 और इस सीजन भी कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं।